मुरादाबाद, जुलाई 3 -- क्षेत्र के गांव ढकिया नरू के पंचायत घर में कार्य कर रहे पंचायत सहायक को मारपीट करके बुरी तरह से घायल कर दिया। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। ढकिया नरु गांव के विवेक पुत्र बेताली में मुकदमा दर्ज कराया कि 3 जुलाई को 11:40 बजे वह पंचायत भवन में कार्य कर रहा था और वह पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत है। इसी बीच दयाराम पुत्र फूलचंद आ गया और गाली गलौज करने लगा। उसके हाथ में चाकू था। उसने बुरी तरह से मारा पीटा। इसकी रिकॉर्डिंग पंचायत घर के कमरे में मौजूद है। किसी तरह जान बचाकर वह भागा। आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी है। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...