उन्नाव, मई 27 -- उन्नाव। 1037 ग्राम पंचायतों में खाली 75 पंचायत सहायकों के पदों पर जल्द नियुक्ति की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकरी आलोक सिन्हा ने खाली पदों को भरे जाने के लिए चयन कार्यक्रम तय कर लिया है। जिसकी जानकारी पत्र भेजकर शासन को भी कराई दी है। ग्राम पंचायत में बने पंचायत सचिवालय में जन्म, मृत्यु प्रमाण, परिवार रजिस्टर की नकल, आईजीआरएस का निस्तारण, शौचालय के लिए आवेदन जैसे दर्जनों कामों को निपटाने के लिए पंचायत सहायकों की तैनाती तय है। हर एक सचिवालय में एक पंचायत सहायक रखने के निर्देश है। मौजूद समय से 75 पद खाली है। जिसमें चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए समय सीमा निर्धारित कर ली गई है। 26 मई से 1 जून तक ग्राम पंचायत द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना, 2 जून से 10 जून तक जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, ब्लॉक कार्यालय व ग्राम प...