बदायूं, सितम्बर 20 -- हजरतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती गांव की ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक के पद पर तैनात है। 16 सितंबर को करीब 11 बजे वह पंचायत भवन में पंचायत संबंधी काम निपटा रही थी। तभी गांव का ही एक युवक पंचायत भवन के अंदर घुस आया और आते ही पंचायत सहायक से मोबाइल मांगने लगा। मोबाइल देने से मना करने पर आरोपी युवक ने पंचायत सहायक को दबोच लिया और छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर उसने मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। इसी दौरान पंचायत सहायक की मां घर से खाना लेकर वहां पहुंच गईं। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर आ गए। तब आरोपी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालीगलौच कर भाग गया। इसके बाद पंचायत सहायक ने आरोपी नित्यानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में एसओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तला...