आजमगढ़, जून 1 -- आजमढ़, संवाददाता। जिले की 72 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक-कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद रिक्त हैं। इन पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों से दो जून से आवेदन मांगे गए हैं। 12 जुलाई से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि शेखपुर बछौली, तहबरपुर के हरैया, महराजगंज के ग्राम पंचायत नरोत्तमपुर पटवारी, गोपालपुर, नौबरार देवाराजदीद किता-प्रथम, अराजी अमानी, अमुवारी नरायनपुर समेत 72 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक के पद रिक्त हैं। पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री आपरेटर के रिक्त पदों के लिए दो से चार जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। पांच से 20 जून तक डीपीआरओ कार्यालय, ब्लाक और ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन पत्र जमा किये जाएंगे। 21 से 26 जून तक डीपीआरओ और ब्लाक कार्यालयें में प्राप्त आवेदन ...