बलरामपुर, अक्टूबर 8 -- बलरामपुर,संवाददाता। कोतवाली देहात क्षेत्र के धर्मपुर गांव में बुधवार सुबह पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच की है। हालाकि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धर्मापुर की रहने वाली 28 वर्षीय पुष्पा पत्नी सुभाष वर्मा लंबे समय से मायके में रहती थी। कुछ माह पहले ही वह ससुराल आई थी। मृतका के मायकों वालो का आरोप है कि शादी को भले ही 20 साल हो गया है। एक बेटी भी है, लेकिन दहेज के लिए अक्सर पुष्पा को प्रताड़ित किया जा रहा था। बुधवार की सुबह फोन पर उसके आत्महत्या करने की सूचना दी गई, लेकिन जब वे लोग यहां आए तो पुष्पा क...