कौशाम्बी, जुलाई 23 -- मंझनपुर, संवाददाता पंचायत सहायक के पद पर तैनात एक युवती से शादी का झांसा देकर गांव के ही युवक ने दो साल तक दरिंदगी की। बाद में शादी करने से इन्कार कर दिया। उसके परिवार वालों से भी अभद्रता की गई। मामले की शिकायत पर सरायअकिल थाना पुलिस ने आरोपी युवक समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी की तलाश की जा रही है। सरायअकिल थाना क्षेत्र की एक 24 वर्षीय युवती ने बताया कि वह स्थानीय गांव में पंचायत सहायक के पद पर तैनात है। पीड़िता की मानें तो पंचायत भवन के समीप रहने वाले युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया था। शादी का झांसा देकर उसने दो साल तक यौन शोषण किया। इधर बीच पीड़िता ने शादी करने के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो आरोपी वादे से मुकर गया। जबकि, पीड़िता का कहना है कि उसके घर वाले शादी के लिए राजी थे। पीड़िता के प...