बिजनौर, जून 9 -- मौहम्मदपुर देवमल की ग्राम पंचायत रतनपुर रियाय में महिला पंचायत सहायक पद के गाली गलौज का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के प्रकरण में जहां पूर्व में प्रधान की ओर से इसकी तहरीर पुलिस को दी थी। रविवार को दूसरी घटना में गांव रतनपुर निवासी महिला सुमन देवी पत्नी पप्पू ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि रविवार को पंचायत सहायक रूपम व उसका भाई सुमित पुत्र सुरेश उनके घर आये और गालीगलौच व मारपीट करने लगे। पीड़ित ने सूचना 100 पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और मामला शान्त किया। थाना प्रभारी मंडावर राजकुमार सरोज ने तहरीर मिलने की पुष्टि की है और जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...