गोरखपुर, जून 29 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। ग्राम पंचायत सचिवालयों को सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए मंडल के सभी जनपदों में पंचायत सहायकों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। पंचायत राज विभाग के उप निदेशक हिमांशु शेखर ठाकुर ने मंडल के सभी जिला पंचायतराज अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि पंचायत सहायक अपने ग्राम सचिवालय में उपस्थित होकर नियमित रूप से दायित्वों का निर्वहन करें, इसके लिए उन्हें जरूरी संसाधन परिचय पत्र, सहायक स्टेशनरी, स्थाई इंटरनेट, पेयजल और टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा पंचायत सहायकों को शासन और निदेशालय द्वारा जारी सभी शासनादेशों एवं पत्रों की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाए। दूसरी ओर मंडल के सभी जनपदों गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महराजगं...