सहारनपुर, दिसम्बर 20 -- खंड विकास कार्यालय में एकत्र हुए पंचायत सहायकों ने वेतन वृद्धि एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिए सहायक विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। शनिवार को पंचायत सहायकों द्वारा सहायक विकास अधिकारी नेत्रपाल सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए पंचायत सहायकों की समस्याओं के समाधान की मांग की गई। ज्ञापन के माध्यम से पंचायत सहायकों ने बताया कि वे पिछले चार सालों से मात्र छह हजार रुपये के अल्प मानदेय पर सभी विभागों में कार्य कर रहे हैं। जिसमें परिवार का भरण पोषण करने में उन्हे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि उनका न्यूनतम मानदेय 18 हजार रुपये किया जाए। जिससे वह सम्मान पूर्वक अपना जीवन यापन कर सकें। साथ ही महिला सहायिकाओं के स्थानांतरण किये जाने की मांग भी प्रमुख रूप से ज्ञापन में की गयी। इस अवसर पर पंचायत संघ के ब्लॉक अ...