जहानाबाद, जनवरी 2 -- भवन के चयनित स्थल बदले जाने से ग्रामीणों में दिख रहा था नाराजगी नये स्थल पर भवन बनने से ग्रामीणों को होगी काफी परेशानी जहानाबाद, निज संवाददाता। जिले के मखदुमपुर प्रखंड के मकरपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर चयनित स्थल बदले जाने से ग्रामीणों में आक्रोश दिख रहा था। ग्रामीणों में इस बात की नाराजगी है कि पूर्व के चयनित स्थल को बदलकर दूर हरनीटांड़ गांव में फिर से नये तरीके से भवन निर्माण किया जा रहा है। इस बात को लेकर शुक्रवार को मकरपुर पंचायत के बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और इसके खिलाफ आवाज बुलंद किया। ग्रामीण जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे थे। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायती राज पदाधिकारी से बात करने का सुझाव दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि पूर्व से मकरपुर...