सीवान, मार्च 5 -- नौतन, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड अंतर्गत माडल ग्राम चयन हेतु मंगलवार को प्रखंड स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय बैठक बीडीओ अंजली कुमारी के नेतृत्व में मुरारपट्टी पंचायत सरकार भवन के सभागार में आयोजित किया गया। बैठक में मुरारपट्टी गांव को माडल गांव के तौर पर चयन करने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। बीडीओ ने पंचायत सरकार भवन के समीप स्थित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया तथा इसके सौंदर्यीकरण की बात कही। इसके अलावा उन्होंने ने उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज एवं प्राथमिक विद्यालय किलपुर-2 का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र पांडेय, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुजीत कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मुरारी कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार,मुरारपट्टी पंचायत के मुखि...