बेगुसराय, मार्च 8 -- नावकोठी, निज संवाददाता। डफरपुर में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि को सीओ सूरज कुमार ने शनिवार को अतिक्रमण मुक्त कराया। उन्होंने बताया कि मौजा डफरपुर थाना संख्या 210 खाता संख्या 153 खेसरा संख्या 951 रकबा 2 बीघा 17 कट्ठा 11 धुर जमीन गैर मजरूआ जमीन थी। उक्त जमीन पर डफरपुर पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजा गया था। पर, उक्त जमीन पर गांव के ही हरेकिशुन सिंह, राम उदय सिंह, मुरारी कुमार, मोती कुमार, विद्या देवी, वाल्मीकि सिंह, फुलेना सिंह द्वारा अतिक्रमित कर खेती बारी की जा रही थी। उक्त भूमि पर अंचलाधिकारी द्वारा मंझौल एसडीओ कार्यालय के पत्रांक 348 दिनांक 1 नवंबर 2021 के आलोक में जमाबंदी रद्दीकरण का प्रस्ताव अपर समार्हता बेगूसराय को भेजा गया था। उक्त न्यायालय के आदेशानुसार उक्त जमीन की जमाबंदी निरस्त ...