औरंगाबाद, अक्टूबर 31 -- नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में शुक्रवार को पंचायत सरकार भवन के निर्माण स्थल को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मुखिया के खिलाफ नारेबाजी की। पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामाशंकर सिंह और पंस सदस्य राजाराम चौधरी ने किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत सरकार भवन के लिए गलत स्थल का चयन किया गया है। उनका कहना है कि भवन का निर्माण रामनगर गांव में होना चाहिए, जबकि इसे रामनगर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर उज्जैनी गांव में बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चयनित स्थल के चारों ओर जलजमाव रहता है जिससे भवन उपयोगी नहीं रहेगा। कहा कि निर्माण स्थल का चयन बंद कमरे में किया गया और उस पर वार्ड सदस्यों के हस्ताक्षर भी नहीं हैं। ग्रामीणों ने मुखिया, मुखिया प्रतिनिधि, ग्राम सचिव और तत्कालीन बीपीआरओ पर...