किशनगंज, दिसम्बर 19 -- ठाकुरगंज। प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली ने पंचायत सरकार भवन, पटेश्वरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवन परिसर की सफाई व्यवस्था, आरटीपीएस केंद्र और विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अब्दाली ने पंचायत सचिव को भवन व परिसर की साफ-सफाई दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। साथ ही, पंचायत कार्यपालक सहायक को आरटीपीएस केंद्र के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में आवेदन दर्ज करने और सेवा वितरण की गति तेज करने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ श्री अब्दाली ने कहा कि पंचायत स्तर पर सरकारी सेवाओं की सुचारू उपलब्धता सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। इस अवसर पर संबंधित पदाधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...