बिहारशरीफ, नवम्बर 22 -- शेखपुरा, निज संवाददाता। डीएम आरिफ अहसन ने कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। जिले में चल रहे पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बैठक में बताया कि जिले की सभी 49 पंचायतों में पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। अब तक, 15 पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूरा हो चुका है। 32 पंचायतों में भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। डीएम ने विशेष रूप से उन पंचायतों के संबंध में जानकारी ली, जहाँ भवनों का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो सका है। उन्होंने निर्देश दिया कि जहाँ भवन का निर्माण पूरा नहीं हो सका है, वहाँ क्या परेशान है, इससे अवगत कराएं। लंबित कार्यों का निराकरण कराते हुए शीघ्र कार्य पूरा कराएं। डीएम ने स्पष्ट किया कि भवनों का निर्माण कार्य स...