हाजीपुर, जून 21 -- लालगंज । सं.सू. कई पंचायतों में अलग-अलग पदों के लिए हो रहे उपचुनाव में नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गई। प्रखंड के शहदुल्लहपुर पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए एक नामांकन होने के कारण विभा कुमारी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। उसी प्रकार सरारिया पंचायत में वार्ड सदस्य का एक पद खाली था। वहां से संजू देवी भी निर्विरोध निर्वाचित हुई। वहीं बसंता जहानाबाद पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के लिए 5 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। शीतल भाकुरहर और पुरैनिया पंचायत में रिक्त पंच पद के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ। एतवारपुर सिसौला, करताहा बुजुर्ग और लक्ष्मीनारायण पुर पंचायत में पंच का एक पद रिक्त था। जो निर्विरोध हुआ। भटौली भगवान पंचायत में पंच पद के लिए दो नामांकन हुआ। यह जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अभिषेक क...