मधुबनी, जनवरी 28 -- जयनगर,एक संवाददाता। जयनगर के दुल्लीपट्टी में पंचायत समिति सदस्य सतो यादव गोलीकांड में सोमवार को एसपी योगेन्द्र कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी ली। एसपी ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। एसपी ने गोलीकांड के अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार व खुलासे के लिए एसआईटी का गठन किया। डीएसपी विप्ल्व कुमार के नेतृत्व में बनी एसआईटी में थानाध्यक्ष अमित कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह तथा डीआईयु टीम के अधिकारी को शामिल किया है। डीएसपी ने बताया कि शीध्र गोलीकांड का खुलासा कर लिया जाएगा। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। टेक्निकल सेल व वैज्ञानिक जांच के तहत मामले का अनुसंधान जारी है। डीएसपी ने बताया कि दूसरा घायल पप्पू यादव के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है। जिसमें पांच छह नामजद आरोपित है।

हिंदी हिन्द...