चतरा, नवम्बर 18 -- गिद्धौर प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति की समीक्षात्मक बैठक एवं कार्यकारिणी की बैठक 20 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इसे लेकर सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक प्रतिवेदन के साथ उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने बताया कि पंचायत समिति की समीक्षात्मक बैठक पूर्वाह्न 11:30 बजे से शुरू होगी, जबकि कार्यकारिणी की बैठक अपराह्न 2:00 बजे से आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि बैठक में सभी पंचायत समिति सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...