कटिहार, नवम्बर 25 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र पंचायत समिति की बैठक आहूत करने को लेकर बस्तौल पंचायत के मुखिया मोहम्मद मुजाहिद आलम ने सोमवार को मुख्यालय पहुंचकर बीडीओ से अपील किया है। मुखिया ने बताया कि पिछले 6 अगस्त को पंचायत समिति की बैठक हुई थी। इसके बाद बिहार विधानसभा चुनाव एवं अन्य कार्यों के कारण अब तक पंचायत समिति की बैठक प्राणपुर में नहीं हो पाई है। जिससे जनप्रतिनिधियों में आपसी दूरियां बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर पंचायत समिति की बैठक अति आवश्यक हो गया है। ताकि प्रखंड अंतर्गत पंचायतों में विकास कार्य तीव्र गति से हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...