कौशाम्बी, मई 9 -- कौशाम्बी ब्लाक में शुक्रवार को भुगतान को लेकर पंचायत सहायक ने पंचायत सचिव की पिटाई कर दी। इसको लेकर ब्लॉक में जमकर हंगामा हुआ। नाराज पंचायत सचिवों ने कौशाम्बी थाने का घेराव कर मामले की नामजद तहरीर दी। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए देर शाम तक सचिव थाना परिसर में डटे रहे। कौशाम्बी ब्लॉक के पंचायत सचिव रामगोविंद शुक्रवार को कोसम खिराज व अन्य ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों का भुगतान करने जा रहे थे। इसकी जानकारी होते ही पंचायत सहायक वहां पहुंच गया। पंचायत सहायक ने आरोप लगाया कि उसकी आईडी व पासवर्ड क्यों चेंज किया गया। इसी बात को लेकर सचिव से पंचायत सहायक की बहस हो गई। पंचायत सचिव का आरोप है कि इसी बात को लेकर पंचायत सहायक ने अपने परिजनों की मदद से उसको मारापीटा। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पंचायत सचिव का यह भी आरोप...