चतरा, अक्टूबर 13 -- चतरा प्रतिनिधि। चतरा पंचायत सचिव संघ के मुख्य संरक्षक ब्रजभूषण गुरू ने उप विकास आयुक्त चतरा के एक पत्र में पंचायत सचिवों के प्रति "निकृष्ट" जैसे अमर्यादित शब्द के प्रयोग पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि ऐसा शब्दावली न केवल सरकारी सेवा आचरण के विपरीत है, बल्कि पंचायत सचिवों के सम्मान को ठेस पहुँचाने वाला भी है। श्री गुरू ने उप विकास आयुक्त से दोषी कर्मी के विरुद्ध अविलंब आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो पंचायत सचिव संघ 12 अक्टूबर 2025 को बैठक कर आगे की रणनीति तय करेगा। संघ ने स्पष्ट किया है कि सचिव वर्ग अपने सम्मान के साथ किसी भी प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेगा और लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज कराएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...