भभुआ, मई 14 -- रामपुर। संघ के आह्वान पर प्रखंड के पंचायत सचिव व राजस्व कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, राजस्व वसूली व विकास योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी कार्य प्रभावित हो गए है। इसकी जानकारी बीडीओ रविन्द्र कुमार ने दी और आमजनों से अपील की कि बहुत जरूरी काम हो तभी इस गर्मी में प्रखंड कार्यालय पर आएं। क्योंकि कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से कोई कार्य नहीं हो रहा है। वह उनके जिला में ही पदस्थापन की मांग को ले हड़ताल पर हैं। टोड़ी काली स्थान की दानपेट से चोरी भगवानपुर। टोड़ी गांव में के पंचायत भवन के पास के मां काली स्थान की दानपेटी को तोड़कर चोरों ने उसमें से पैसों की चोरी कर ली। पारकोट के झारखंडी महादेव मंदिर के पास रह रहे शंकर पासवान के एक बकरे की भी चोरी कर ली गई। इस घटना पर पूर्व मुखिया हरिशं...