गढ़वा, जून 15 -- रंका। बिश्रामपुर पंचायत सचिवालय में शुक्रवार दोपहर बाद पंचायत सचिव पर मारपीट की घटना हुई। पंचायत सचिव सुष्मिता कुमारी ने नामजद केस दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई। बताया जाता है कि ढेंगुरा गांव निवासी प्रदीप साव मनरेगा योजना में मास्टर रोल पर हस्ताक्षर कराने गया था। पंचायत सचिव ने मास्टर रोल पर हस्ताक्षर कर कहा कि अगली बार से जिसके नाम से योजना उन्हीं को भेजिएगा। उसपर प्रदीप ने पंचायत सेवक के साथ अभद्र व्यवहार की। उसपर पंचायत प्रतिनिधि ने समझा बुझाकर उसे भेज दिया। उसके बाद प्रदीप ने अपने पत्नी खुशबू देवी उर्फ प्रभा देवी, उसका भाई चंदन वहां आकर पंचायत सचिव के साथ मारपीट की। वहीं प्रदीप की पत्नी ने योजना के एवज में राशि मांगने का आरोप लगाया है। दोनों पक्ष की ओर से आवेदन दिया गया है। थाना...