हजारीबाग, जुलाई 4 -- कटकमसांडी। कटकमसांडी प्रखंड के पंचायत सचिव रामअवतार प्रसाद ने अपने हथेली पर आत्महत्या करने जैसे शब्द लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल करने मामले में बीडीओ पूजा कुमारी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया। दर्ज मामला में कहा गया है कि पंचायत सचिव रामवतार प्रसाद प्रतिदिन शराब पीकर कार्यालय पहुंचते हैं और सरकारी निर्देशों का पालन नहीं करते हैं । पंचायत सचिव ने अपने हथेली पर आत्महत्या करने से संबंधित मैसेज प्रखंड कार्यालय के ग्रुप में वायरल कर दिया । इस संबंध में कटकमसांडी थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है । इधर पंचायत सचिव के इस हरकत से प्रखंड कर्मियों में नाराजगी है। कर्मियों ने ऐसे पंचायत सचिव पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...