गौरीगंज, नवम्बर 30 -- शुकुल बाजार। संवाददाता ब्लॉक क्षेत्र के महोना पूरब क्लस्टर की तीन ग्राम पंचायत आशीषपुर, महोना पूरब और सरैया पीरजादा के करीब दो दर्जन गांवों में पिछले एक माह से पंचायत सचिव न होने के कारण विकास कार्य ठप पड़ गए हैं। जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जैसी बुनियादी सेवाओं के अभाव में ग्रामीण परेशान हैं, तो वहीं ग्राम प्रधानों के सामने गांवों का विकास कार्य कराने की समस्या उत्पन्न हो रही है। प्रधानों का कहना है कि कई बार इसको लेकर उच्चाधिकारियों से वार्ता कर चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी ग्राम पंचायत सचिव की तैनाती गांवों में नहीं की गई है। महोना पूरब ग्राम प्रधान कमाल अब्बास ने बताया कि करीब एक माह से पंचायत सचिव नहीं हैं। विकास कार्य रुके हैं और प्रमाणपत्र बनवाने के लिए हमें बार-बार ब्लॉक जाना पड़ता है। शिकायत करने के बावजूद कोई स...