पीलीभीत, जनवरी 3 -- पीलीभीत। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा विकास खंड बीसलपुर की ग्राम पंचायत मीरपुर बहनपुर में पंचायती राज विभाग द्वारा कराये गए कार्यो का भौतिक सत्यापन किया गया था। साथ ही पंचायत घर पर निरीक्षण किया गया। जिसमे पंचायत सहायक मौके पर उपस्थित पाई गई। पंचायत घर संचालित पाया गया। पंचायत घर से दी जाने सुविधा की पेंटिंग नहीं करायी गयी थी। जिसको तत्काल बाल पेंटिंग कराये जाने के निर्देश मौके पर उपस्थित सचिव एवं प्रधान को दिए गए। सामुदायक शौचालय क्रियाशील पाया गया। सामुदायक शौचालय में कहीं कहीं टाइल टूट गई थी जिसको तत्काल सही कराने के निर्देश सचिव एवं प्रधान को दिए। आरआरसी सेंटर पूर्ण पाया गया। जिसको निरंतर संचालित रखने के निर्देश मौके पर उपस्थित सचिव एवं प्रधान को दिए गए। साथ ही गावं में निरंतर साफ़ सफाई कराने के निर्देश भी दिए गये...