पीलीभीत, अक्टूबर 9 -- पीलीभीत। डीपीआरओ ने बीसलपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत रसिया खानपुर के पंचायत सचिव को नोटिस जारी कर दी गई। ग्राम प्रधान को 95-वन जी के तहत कार्रवाई प्रस्तावित कर दी गई। डीएम की रिपोर्ट पर पंचायती राज विभाग के 60 सफाई कर्मचारियों के माध्यम से ग्राम पंचायत में दो अक्टूबर से नाली सफाई, झाड़ी कटाई एवं एंटी लार्वा फागिंग आदि नियमित कराई जा रही है। जेसीबी मशीन लगाकर गांव में साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है। डीपीआरओ ने बताया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही करने वाले को बख्शा नहीं जाएगी। डीएम ने गांव में साफ-सफाई का निरीक्षण किया है। पानी के 25 में से 18 सैंपल फेल सीएमओ डा. आलोक कुमार ने देर रात जारी रिपोर्ट में बताया कि 940 घरों का सर्वे कर 370 बुखार के रोगियों का इलाज किया गया। कुल 111 मरीज भर्ती कराए गए। 162 स्थानों पर ल...