गढ़वा, फरवरी 11 -- रंका, प्रतिनिधि। प्रखंड परिसर स्थित पंचायत सचिव के आवास सह कार्यालय में सोमवार की रात चोरों ने खिड़की तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने उनके आवास से जरूरी कागजात और फाइल की चोरी कर ली। सूचना पाकर मंगलवार को पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच शुरू की। पंचायत सचिव फौजदार साहू ने बताया कि सुबह कार्यालय आने पर घटना की जानकारी हुई। आवास में सामान इधर-उधर फेंका पड़ा था। उसकी जानकारी उन्होंने बीडीओ को दी। उन्होंने बताया कि प्रखंड के तीन पंचायत खपरो, खरडीहा और बाहाहारा पंचायत के कागजात थे। चोरों ने पंचायत से जुड़े करीब 50 से अधिक फाइलों की चोरी कर ली। मालूम हो कि प्रखंड कार्यालय पर योजनाओं का ऑडिट को लेकर पंचायत के जनसुनवाई के बाद प्रखंड कार्यालय पर जनसुनवाई होनी थी। उसके लिए तिथि निर्धारित नहीं किया गया था। मामले में बीडीओ ...