मुजफ्फरपुर, जुलाई 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले की पंचायतों में बेपटरी हुई जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया जल्द ही दुरुस्त हो जाएगी। इसके लिए जिले के सभी पंचायत सचिवों को लॉग इन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है। इसके साथ ही अब इन प्रमाणपत्रों के पंचायत में ही बनाए जाने की राह की अंतिम बाधा भी दूर हो गई है। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी (डीएसओ) खालिद अंसारी ने बताया कि मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद जिला स्तर पर ही सभी पंचायत सचिवों का लॉग इन आईडी और पासवर्ड बनाया गया। इसे पंचायत सचिवों को उपलब्ध करा दिया गया है। अब जन्म-मृत्यु प्रमाण 21 दिनों के भीतर पंचायत स्तर पर ही बन जाएगा। इसके बाद कार्यपालक अधिकारी के लॉग इन से इसे बनाया जा सकता है। जबकि, एक साल से अधिक का मामला होने पर जिला स्तर से ऐसे प्रमाण पत्र जारी किए जाएं...