उन्नाव, नवम्बर 4 -- उन्नाव । स्थानीय तौर पर ग्राम प्रधान के साथ गांव विकास और स्वच्छता के जिम्मेदार ग्राम पंचायत सचिवों व ग्राम विकास अधिकारियों की अब सख्त निगरानी होगी। यह निगरानी पंचायत सचिवों व ग्राविअ की आनलाइन हाजिरी के माध्यम से होगी। शासन ने तीन नवंबर को इस बात के आदेश दे दिए हैं। विशेष सचिव उप्र शासन राजेश कुमार त्यागी के इस आदेश का पालन जनपद के 1037 ग्राम पंचायतों के 256 क्लस्टर में तैनात वीडीओ जिसमें 150 पंचायत सचिव और 100 ग्राम पंचायत अधिकारी को करना होगा। शासन के इस निर्देश के बाद सचिवों की रजिस्टर पर हाजिरी व्यवस्था बंद होगी और आनलाइन शुरू होगी। इस व्यवस्था के बाद पंचायत सचिव व ग्राम पंचायत अधिकारी क्षेत्र में पहले जाने का बहाना बनाने के अलावा अनियमित आवागमन में सुधार करने को मजबूर होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...