पटना, मई 3 -- बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ की शनिवार को पटना में बैठक हुई। संघ के अध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार और महामंत्री राकेश रंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सरकार से हुई वार्ता सफल नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में रामाकांत गिरि, शिव गोविन्द राय, कंचन गुप्ता, नेहा कुमारी, प्रियरंजन कुमार, गौरव, आनंद कुमार, नीतीश कुमार, बीरबल कुमार शामिल थे। संघ ने सरकार से पंचायत सचिवों का स्थानांतरण व पदस्थापन के लिए नियमावली बनाने की मांग की। साथ ही ग्रेड पे 2000 से बढ़ाकर 2800, प्रोन्नति की उम्र सीमा समाप्त करने, सेवा संपुष्टि के लिए अभियान चलाने, दो हजार यात्रा भत्ता, रैंडम जांच के नाम प्रताड़ना बंद करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...