पाकुड़, जून 30 -- महेशपुर। एक संवाददाता प्रोजेक्ट जीवनधारा के तहत निर्मित हैंडवाश यूनिट तथा वाटर प्यूरीफायर का रविवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंचायत सचिवालय, आंगनबाड़ी केंद्र तथा विद्यालयों में शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में प्रखंड के जयपुर बरुंगा पंचायत भवन में प्रखंड पंचायती राज समन्वयक साएम अख्तर ने पंचायत सचिव सौरभ सुमन तथा जनप्रतिनिधि गण, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक की उपस्थिति में शुभारंभ किया। इस संबंध में जानकारी लेने पर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने बताया कि प्रोजेक्ट जीवनधारा के तहत निर्मित हैंडवाश यूनिट तथा वाटर प्यूरीफायर का शुभारंभ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र तथा विद्यालयों में रविवार को किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...