बागपत, फरवरी 14 -- बिचपड़ी गांव में अब सरकारी जमीन पर पंचायत सचिवालय का निर्माण होगा। इससे पूर्व ठेकेदार ने निजी जमीन पर पंचायत सचिवालय का स्ट्रेक्चर तैयार करा दिया था। जिसकी शिकायत पीड़ितों ने एसडीएम की थी। जांच में पीड़ितों के आरोप सही पाए गए। जिसके बाद प्रशासनिक टीम ने गांव में सरकारी भूमि चिंहित की। अब उस जमीन पर 18 लाख तीन हजार रुपये की लागत से पंचायत सचिवालय का निर्माण होगा। बिचपडी गांव में ग्राम पंचायत सचिवालय के निर्माण के लिए वर्ष 2020-2021 में प्रक्रिया शुरू हुई थी। शासन ने प्रस्ताव स्वीकृत करते हुए पंचायत सचिवालय के निर्माण के लिए 18 लाख 3 हजार रुपये का बजट जारी कर दिया था। बजट जारी होते ही विभाग ने निर्माण कार्य के लिए टैंडर प्रक्रिया शुरू कर दी थी, साथ ही गांव में खाली पड़ी एक जमीन को पंचायत सचिवालय के लिए चिंहित कर दिया था। टै...