रामगढ़, अगस्त 4 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पंचायत कटिया बस्ती पंचायत सचिवालय में रविवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास एवं मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र की ओर से रोजगार मेला का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन मुखिया किशोर कुमार महतो ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुखिया नंदकिशोर महतो और संचालन किरण कुमारी ने किया। रोजगार मेला में पंचायत के युवक और युवतियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम संस्था की ओर से मुखिया किशोर कुमार महतो को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। मौके पर मुखिया किशोर कुमार महतो ने कहा कि इस तरह के पंचायत में रोजगार मेला लगाने से गरीब युवा और बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार पाने में आसान होता है। बताया कि संस्था के माध्यम से सभी बेरोजगार युवक युवक्तियों को तीन से चार महीना का ट्रेनिंग देकर रोजग...