पीलीभीत, सितम्बर 27 -- पीलीभीत। जनपद भर में ग्राम पंचायत सचिवालय रोजाना खुले। इस पर पंचायती राज विभाग ने रणनीति बनाकर अमल करना शुरू कर दिया है। पंचायत सचिवालय खोलने वाले पंचायत सहायक को रोजाना फोटो ग्रुप पर अपलोड करनी होगी। ऐसा न करने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस पर जिला प्रशासन खासा गंभीर है। पिछले दिनों डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने पत्र जारी कर पंचायत सचिवालयों के बेहतर संचालन करने के निर्देश दिए। पंचायत सचिवालय में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक समेत अन्य कर्मचारी के रोजाना बैठने के निर्देश दिए। इसके लिए रोस्टर बनाया गया है। अब पंचायत सचिवालय के बेहतर संचालन करने के लिए डीपीआरओ रोहित भारती ने रणनीति बनाकर क्रियान्वयन करने के लिए डीपीएम को निर्देश दिए हैं। रोजाना पंचायत सचिवालय खुलने की फोटो ग्रुप पर अपलोड होगी। ऐसा न करने पर संब...