बेगुसराय, जुलाई 20 -- मंझौल। डीपीओ स्थापना बेगूसराय के निर्देश पर पंचायत नियोजन इकाई पबड़ा के द्वारा प्राथमिक विद्यालय मोची टोल पवड़ा के नियोजित शिक्षक प्रमोद यादव का नियोजन रद्द कर दिया गया है। सदस्य सचिव सह पंचायत सचिव पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई पबड़ा सुरेन कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि डीपीओ के पत्र के आलोक में प्राथमिक विद्यालय पबड़ा के नियोजित शिक्षक प्रमोद यादव का नियोजन 14. 07.2025 को पंचायत नियोजन इकाई पवड़ा की आयोजित बैठक में रद्द किया गया है। विदित हो कि उक्त शिक्षक पर फर्जी सीटीईटी प्रमाणपत्र के आधार पर बहाली का आरोप था। डीपीओ स्थापना के पत्र के अनुसार विभागीय जांच के क्रम में शिक्षक प्रमोद यादव सीटीईटी परीक्षा में अनुत्तीर्ण पाए गए थे। डीपीओ द्वारा पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई पबड़ा को मोची टोल पबड़ा स्कूल के नियोजित शिक्षक ...