रामपुर, जुलाई 18 -- रामपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत जिला स्तरीय अधिकारियों और मीडिया कर्मियों की एक दिवसीय पंचायत विकास सूचकांक विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें कई विषयों पर ट्रेनर के द्वारा जानकारियां दी गईं और विषयों के बारे में बेहतर से समझाया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी एनएल गंगवार ने सर्वप्रथम कार्यशाला के उद्देश्यों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सभी विभागों को पंचायत एडवांसमेंस इंडेक्स की जानकारी देना है। जिससे सभी पंचायत का उत्तर सही प्रकार से भरा जा सके। इसमें आफलाइन एवं आनलाइन डाटा फीडिंग एवं डाटा प्वाइंट पर चर्चा की गई। उन्होंने पंचायत एडवांसमेंस इंडेक्स विषय पर विधिवत डेटा प्वाइंट का व्याख्यान करते हुए सतत विकास लक्ष्यों के बारे में अवगत कराया। जिला विकास अधिकारी डी...