पूर्णिया, सितम्बर 27 -- हरदा, एक संवाददाता। हरदा क्षेत्र के रहुआ, गोआसी, हरदा, आदि पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। गोआसी मुखिया अफरोज आलम, रहुआ मुखिया सुफिया प्रवीण, हरदा मुखिया अंजली कुमारी, सतकोदरिया मुखिया श्याम लाल टुड्डू ने बताया कि पंचायत में साफ-सफाई अति आवश्यक है। स्वस्थ्य पंचायत रखने के लिए सभी लोगों को साफ-सफाई रखना आवश्यक है। साफ-सफाई रखने से संक्रमित रोगों का प्रकोप नहीं होता है। उन्होने बताया स्वच्छता अभियान सभी वार्ड में किया जाएगा। कार्यक्रम के माध्यम से साफ-सफाई के लिए सभी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर सफाई पर्यवेक्षक गौतम लाल, मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार भारती, सुरेन्द्र टुड्डू सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। ........................... एसडीओ के नेतृत्व में चलाया सफाई अभियान मीरगंज, एक संवाददाता। स्व...