मुजफ्फरपुर, जून 2 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता रामपुरकृष्ण पंचायत के वार्ड 8 रेपुरा गांव में सोमवार को पंचायत के दौरान सरपंच सुजाता कुमारी के पति नितेश कुमार पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें मुजफ्फरपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। परिजन उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। नितेश ने फोन पर बताया कि वार्ड में नल जल के विवाद को लेकर रेपुरा स्कूल प्रांगण में पंचायत बुलायी गयी थी। उसी दौरान दो पक्ष आपस में उलझ गए। बीच-बचाव करने पर एक पक्ष के कुछ युवक और असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। इधर, सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...