पूर्णिया, अगस्त 20 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ प्रखंड क्षेत्र के सरसौनी और सोठा पंचायत में मंगलवार को राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता अंचल अधिकारी सबीहुल हसन ने की। शिविर में बड़ी संख्या में रैयत पहुंचे और ऑनलाइन जमाबंदी से जुड़े आवेदन दिए। रैयतों से नाम, पिता का नाम, खाता, खेसरा, रकबा एवं लगन वर्ष सुधार हेतु आवेदन प्राप्त किए गए। छुटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन दर्ज कराने और मृत जमाबंदी धारकों के वंशजों से नामांतरण के लिए भी आवेदन लिया गया। शिविर में सभी प्राप्त आवेदनों का ऑनलाइन निष्पादन मौके पर ही किया गया। इस दौरान राजस्व कर्मचारी सह शिविर प्रभारी अरविंद कुमार, आमिर हामजा, सुमन कुमार, डाटा ऑपरेटर चंदन कुमार, विवेक कुमार, राज गौरव, सुभाष कुमार, कार्यपालक सहायक मोनिका कुमारी और ग्राम कचरी सचिव अनामिका कुमार...