औरंगाबाद, सितम्बर 28 -- दाउदनगर कार्यकारिणी सदस्य अवधेश पटेल ने कहा कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना के विशेष सचिव द्वारा राशन कार्ड बनाने, नाम जोड़ने और हटाने के लिए 22 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक प्रत्येक पंचायत मुख्यालय स्तर पर रोस्टर के अनुसार कैंप मोड में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। मनार पंचायत में अब तक कैंप आयोजित नहीं किया गया है। पंचायत भवन नरोत्तमचक में लाभुक अधिकारी और कर्मियों के आने की बाट जोह रहे हैं। इससे नए राशन कार्ड बनवाने, पुराने में नाम जोड़वाने और हटाने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने मांग की है कि तत्काल कैंप लगाकर लाभुकों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...