नोएडा, नवम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर कोतवाली क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर पंचायत में बुलाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने एक राय होकर परिवार के लोगों को बुरी तरह पीटा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जेवर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित पक्ष के मुद्दी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया। मुद्दी ने पुलिस को बताया कि एक जमीन को लेकर उनका पड़ोसियों से विवाद चल रहा है। आरोप है कि आरोपी पक्ष के लोगों ने सोमवार को उन्हें इस विवाद को निपटाने के लिए एक पंचायत में बुलाया। पीड़ित मुद्दी और उनके चाचा माजुद्दीन पंचायत में पहुंचे तो आरोपी पक्ष ने लाठी-डंडे से उन्हें बुरी तरह पीटा। आरोप है कि परिवार के अन्य लोग बीचबचाव में आए तो ...