बिजनौर, दिसम्बर 9 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की ओर से सोमवार को विद्युत विभाग की अव्यवस्थाओं और स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध को लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय पर पंचायत हुई। किसानों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पहले से ही अनियमित विद्युत आपूर्ति, जर्जर तार, बार-बार फाल्ट और कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जब तक वर्तमान व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हो जातीं, स्मार्ट मीटर किसी भी स्थिति में न लगाए जाएं, क्योंकि इससे उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ेगा। पंचायत के दौरान किसान नेताओं ने अपनी सभी समस्याओं और मांगों का ज्ञापन विद्युत विभाग के अवर अभियंता (जेई) गौतम कुमार को सौंपा। ज्ञापन में स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाने, कृषि फीडरों पर निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने, क्षतिग्...