पीलीभीत, जुलाई 5 -- शहर के मोहल्ला करीमगंज वार्ड नंबर दस की शैफी बी ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए पत्र में कहा कि वर्ष 2019 में उसका निकाह नवी पुत्र मुन्ने निवासी करसाबान थाना शाशनी जिला हाथरस के साथ हुआ था। आरोप है ससुराल के लोग दहेज से खुश नहीं थे। दूसरी विदा के बाद से ही प्रताड़ित कियाज जाने लगा। आरोप है कि ससुराल के लोग दहेज में पांच लाख रुपये बिजनेस करने के लिए लाने की मांग करने लगे। खुशामद की पर कोई असर नहीं पड़ा। जानकारी मायके पक्ष को दी तो कई बार पंचायत भी हुई। पर बात नहीं बनी। आरोप है कि 21 जुलाई 2022 को उसके साथ मारपीट और गाली गलौज करते हुए जेवर आदि छीनकर घर से निकाल दिया। इस बीच कई बार पंचायत में फैसला हुआ। पर मामला नहीं निपटा। मामले को लेकर उसने एक मुकदमा न्यायालय में खर्च का डाला। मुकदमे की जानकारी होने के बाद 30 जून 2025 को ससु...