मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- मुरौल, एक संवाददाता। रामपुर बखरी गांव में रविवार को आपसी विवाद को लेकर पंचायत में दो पट्टीदारों के बीच मारपीट हो गई। इसमें दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए। घायल मदनमोहन चौधरी और नीलकमल को सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरे गुट के घायल कहीं बाहर इलाज करवा रहे हैं। मामले को लेकर जख्मी मदनमोहन चौधरी ने सकरा थाना में आवेदन दिया है। इसमें पट्टीदारों को आरोपित किया है। मदनमोहन चौधरी ने आरोपितों पर हवाई फायरिंग करने का आरोप लगाया है। सकरा थानेदार सुखबिंदर ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...