बागपत, नवम्बर 13 -- निरपुडा गांव में चल रही पूर्व इंस्पेक्टर समेत दो पक्षों के बीच तनातनी एवं मुकदमे बाजी पर विराम लगाने को लेकर पंचायत बुलाई। पंचायत में दोनो पक्षों ने अपनी-अपनी बाते रखी। पंचायत में कहा गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर किसी तरह का आरोप प्रत्यारोप न लगाए और न ही सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट डाले। गुरुवार को हांडवान मौहल्ला चौपाल पर पूर्व इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा ने अपना पक्ष गांव के सामने रखने के लिए गांव की पंचायत बुलाई। जिसमें दोनो पक्षों से अनुरोध किया कि वे पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने बंद करें। इससे गांव की मर्यादा भंग होती है। पंचायत की अध्यक्षता सुखपाल सिंह व संचालन मा. मांगेराम आर्य ने किया। पंचायत में प्रधान प्रताप सिंह, प्रेमवीर राणा, निश्चय राणा, राममेहर, हरपाल सिंह, हरफूल अमीन, विक्रम राणा, पुष्पेंद्र आदि म...