नोएडा, अक्टूबर 12 -- दनकौर। रविवार को भट्ट पारसौल गांव में किसानों की पंचायत हुई। पंचायत में किसानों ने की समस्याओं को हल करने के लिए रणनीति बनाई गई। किसान एकता महासंघ की पंचायत में बाली सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना ने कहा कि संगठन गांव और आसपास के किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों से संपर्क करेगा। संगठन के प्रदेश प्रभारी पप्पू प्रधान ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से किसानों के मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान संगठन का विस्तार किया गया। इस दौरान कैलाश चौधरी जिला सचिव, कपिल चौधरी तहसील महासचिव, भूपेंद्र सिंह तहसील उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...