बलरामपुर, दिसम्बर 23 -- बलरामपुर, संवाददाता। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद जिले में 92832 मतदाताओं की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके साथ ही जिले की कुल मतदाता संख्या बढ़कर 17,55,567 हो गई है। सदर ब्लॉक में सर्वाधिक मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। डीएम विपिन कुमार जैन ने बताया कि यह वृद्धि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण और सतत अद्यतन प्रक्रिया के तहत हुई है। अंतिम प्रकाशन के समय जिले में कुल 16,62,735 मतदाता पंजीकृत थे। इसके बाद 2,59,853 नए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े गए, जबकि 39,821 मतदाताओं के विवरण में संशोधन किया गया। वहीं, 1,67,021 नाम मृत्यु, स्थानांतरण या अन्य कारणों से सूची से हटाए गए। सभी प्रक्रियाओं के बाद मतदाता सूची में 92,832 की शुद्ध वृद्धि दर्ज की गई। सदर ब्लॉक में सबसे अधिक 19,693 शुद्ध मतदाता बढ़े हैं और यहां कुल मतदाता संख्य...