गोंडा, मई 17 -- छपिया, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसा तिवारी के पंचायत भवन में अज्ञात चोर ताला तोड़कर हजारों के सामान चोरी कर ले गये। प्रधान प्रतिनिधि ने पुलिस को सूचना दी। शुक्रवार की रात परसा तिवारी गांव के पंचायत भवन से अज्ञात चोर बैट्री, इन्वर्टर व प्रिंटर चोरी कर ले गये ।शनिवार सुबह पंचायत सहायक सबिता ने इसकी सूचना प्रधान प्रतिनिधि को दिया। प्रधान प्रतिनिधि आदर्श मिश्रा ने बताया कि चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। एसओ संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना मिली है, जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...