अंबेडकर नगर, जून 3 -- भीटी, संवाददाता। महरुआ थाना क्षेत्र के नरहरपुर पंचायत भवन के कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए के घर निर्माण से संबंधित सामान पार कर दिया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। थाने में दिए तहरीर में सोनू तिवारी ने कहा है कि ग्राम प्रधान से पूछ कर उन्होंने नरहरपुर पंचायत भवन के एक कमरे में घर निर्माण से संबंधित सामान जिसमें फरमा जाल, आठ पीस दरवाजा, दो लैट्रिन सीट, वायरिंग का सामान और तार, दो फावड़ा, दो तसला, चार पीस बाल्टी रखी थी। मंगलवार को दोपहर में एक व्यक्ति मोटर स्टार्टर और समरसेबल निकाल रहा था। लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और पकड़े गए व्यक्ति को छोड़ दिया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शराब के नशे में आपस में मारपीट हुई है और इल्जाम चोरी का लगाया जा रहा है, उन्हे...